गोपालगंज : ई-रिक्शा में बने तहखाने से देसी शराब की तस्करी, 634 पीस के साथ एक गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए 634 पीस देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है, जिसमें विशेष रूप से तहखाना बनाकर शराब छुपाई गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक अमितेश झा के निर्देश पर की गई. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट ओवरब्रिज के नीचे भटवा मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई. शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया, लेकिन गहन तलाशी के दौरान ई-रिक्शा के अंदर बने तहखाने का खुलासा हुआ.
तहखाने को खोलने पर उसमें बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई. कुल 634 पीस देसी शराब को जब्त किया गया. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है. उत्पाद विभाग का मानना है कि यह तस्कर किसी बड़े शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है.
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर ई-रिक्शा का उपयोग इसलिए कर रहे थे ताकि शक न हो और आसानी से ग्रामीण व शहरी इलाकों में शराब की सप्लाई की जा सके. तहखाना इतनी सफाई से बनाया गया था कि सामान्य जांच में उसका पता लगाना मुश्किल था. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा तथा किसी भी सूरत में अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).