गोपालगंज : बीडीसी पति वसीर अहमद गोलीकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बिरवट गांव में 29 सितंबर को हुए बीडीसी पति वसीर अहमद गोलीकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पूर्व के विवाद और जमीनी विवाद को लेकर हुई इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिरवट बाजार के रंजन कुमार मांझी और अफजल आलम के रूप में हुई है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है, पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है.
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता है. इस दौरान थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).