Abhi Bharat

गोपालगंज : बरौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले की बरौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. यह कार्रवाई बरौली थानाध्यक्ष अल्का सिन्हा के नेतृत्व में की गई, जिसमें माधोपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के नामजद अभियुक्त अर्जुन सिंह को पटना से गिरफ्तार किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त अर्जुन सिंह विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त पटना में छिपकर रह रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद बरौली थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना में छापेमारी की और अभियुक्त को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को बरौली थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्जुन सिंह पर माधोपुर थाना में दर्ज मामले के तहत कार्रवाई की जा रही थी और उसकी तलाश काफी समय से की जा रही थी. पुलिस की लगातार निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं थानाध्यक्ष अल्का सिन्हा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कानून से बचने की कोशिश करने वाले किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा. आम जनता से भी अपील की गई कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. वहीं गिरफ्तारी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है और अपराधियों में भय का माहौल बना है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है. अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply