Abhi Bharat

गोपालगंज : लंबे समय से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तिहार की कार्रवाई, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया विधिवत तामिला

गोपालगंज || जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत दर्ज एक कांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए इश्तिहार की कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर विधिवत रूप से इश्तिहार का तामिला किया गया.

इस कांड में जिन अभियुक्तों के खिलाफ इश्तिहार चस्पा किया गया है, उनमें फतेहपुर गांव निवासी अजिमुदीन उर्फ बुधानी, पिता शकीर खां, अब्दुल हैदर उर्फ मैना मिया, पिता हेफजल हुसैन शामिल हैं. इसके अलावा पंचफेड़ा गांव निवासी शिवपूजन राम, पिता स्वर्गीय भरोथी राम तथा एक महिला अभियुक्त भी इस मामले में नामजद हैं. सभी अभियुक्त मीरगंज थाना क्षेत्र, जिला गोपालगंज के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे और बार-बार नोटिस देने के बावजूद न्यायालय अथवा थाना में उपस्थित नहीं हो रहे थे. इसके बाद न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में अभियुक्तों के घर पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर इश्तिहार चस्पा कर विधिवत तामिला की कार्रवाई की गई.

जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय के भीतर अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी. गोपालगंज पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. इस संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इन अभियुक्तों के संबंध में कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. बिहार पुलिस और गोपालगंज जिला प्रशासन अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह सतर्क और तत्पर है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply