Abhi Bharat

गोपालगंज : जिले के युवक की पूर्वी चंपारण में सड़क हादसे में मौ’त, दुसरा घायल

गोपालगंज || पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे-74 पर को हुए सड़क हादसे में गोपालगंज जिले के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा डुमरिया बाजार के समीप उस समय हुआ, जब बाइक सवार दो युवक अरेराज राज मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे. मृत युवक की पहचान गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट बढ़ेया गांव निवासी संतु कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक उसी गांव का अजय कुमार बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोनों युवक अरेराज से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी रामपुर खजुरिया की ओर से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि संतु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं डुमरियाघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटना की सूचना परिजनों को दी. हादसे के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा परिजन शव लेकर बरौली के लिए निकले. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply