गोपालगंज : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की स्पॉट डे’थ
गोपालगंज || जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज पथ पर रउता पुल के समीप बालू लदी एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक हीं बाइक पर सवार होकर भोरे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.
फ़िलवक्त, पुलिस मृत दोनों युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ हीं पुलिस ने ट्रक की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर फरार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट