गोपालगंज : कर्ज के दबाव में मुर्गा व्यवसाई ने खाया जहर, हालत गंभीर
गोपालगंज || जिले से एक बेहद दुखद और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां सूदखोरों के दबाव से परेशान एक मुर्गा व्यवसाई ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है. पीड़ित की पहचान जावेद कुरैशी के रूप में हुई है, जो पेशे से मुर्गा व्यवसाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जावेद कुरैशी ने व्यवसाय के लिए पहले एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. समय पर ब्याज चुकाने के दबाव में उसने दूसरे व्यक्ति से भी ब्याज पर रुपये ले लिए. इसी तरह ब्याज चुकाने के चक्कर में वह चार अलग-अलग लोगों से सूद पर पैसा ले बैठा. धीरे-धीरे हालात ऐसे बन गए कि वह मूलधन और लगातार बढ़ते ब्याज के बोझ तले दबता चला गया. परिजनों के अनुसार, सूदखोरों द्वारा लगातार मूलधन सहित ब्याज की रकम वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि रोजाना करीब 500 रुपये के हिसाब से ब्याज बढ़ते-बढ़ते कुल रकम लगभग 10 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. लगातार मानसिक दबाव, डर और आर्थिक तंगी के चलते जावेद कुरैशी पूरी तरह टूट गया और अंततः उसने जहर खा लिया.
घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल, गोपालगंज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. (लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).