गोपालगंज : 708.72 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप जब्त, शराब माफिया गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने अपने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान एक पिकअप वाहन को जब्त कर यूपी के एक कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक पिकअप वाहन में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सिरिसिया मोड़ पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान यूपी से आ रहे एक पिकअप वाहन को रोका गया. तलाशी लेने पर पिकअप में छिपाकर रखी गई कुल 708.72 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. साथ हीं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया. मौके से यूपी के कुशीनगर जिला अंतर्गत विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी निवासी शराब माफिया विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अवैध शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब की यह खेप बिहार में खपाने की तैयारी थी. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है.
वहीं थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी हाल में अवैध शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में सघन वाहन जांच और छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).