गोपालगंज : उत्पाद विभाग के प्रधान लिपिक की सड़क हादसे में मौत, नमाज़ पढ़ने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
गोपालगंज || जिले के उत्पाद विभाग के प्रधान लिपिक की सड़क दुर्घटना में जान चली गई. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप उस समय हुआ, जब प्रधान लिपिक नमाज़ अदा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक कर्मी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने महज एक सप्ताह पूर्व हीं गोपालगंज में प्रधान लिपिक के पद पर पदभार ग्रहण किया था. नई तैनाती के कुछ ही दिनों बाद हुई इस घटना से विभागीय कर्मचारियों में गहरा शोक व्याप्त है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर शाम का है. बंजारी मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर है. सहकर्मियों ने इसे बेहद दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).