Abhi Bharat

गोपालगंज : मछली पकड़ने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की नहर में डूबा, गोताखोरों की मदद से शव की हो रही तलाश

गोपालगंज || जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर नौलखा गंडक नहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मछली का जाल लगाने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया.

किशोर की पहचान श्यामपुर गांव निवासी अच्छेलाल महतो के पुत्र अनमोल महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद से ही युवक लापता है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी है. सूचना मिलने पर कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अनमोल अन्य बच्चों के साथ नहर किनारे मछली पकड़ रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply