गोपालगंज : 567 लीटर देसी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर शराब के विरुद्ध विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जगतोली ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 567 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में संलिप्त दो बालकों को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, जगतोली ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में देसी शराब की तस्करी की जा रही है, जिसे गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलादेव गांव में खपाने की तैयारी है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बंधु छपरा के पास सघन वाहन जांच एवं घेराबंदी की. जांच के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया. जब पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली तो पिकअप के अंदर विशेष रूप से बनाया गया तहखाना पाया गया, जिसमें छिपाकर रखी गई कुल 567 लीटर देसी शराब बरामद की गई. शराब की बड़ी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. मौके से दो वयस्क शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तस्करी में संलिप्त दो नाबालिग बालकों को बाल संरक्षण कानून के तहत विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया.
फिलवक्त, पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब तस्करी का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें यूपी से शराब लाकर बिहार के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति की जाती है. वहीं जगतोली ओपी पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).