गोपालगंज : बैकुंठपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 15 लाख रुपए बरामद
गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्टेट हाईवे 90 से करीब 15 लाख रुपए नगद बरामद कर लिया है.

बताया जाता है कि विधान सभा चुनाव को लेकर राजापट्टी कोठी बाजार के समीप एसएसटी कैंप लगाया गया है,जहां गोपालगंज एवं सारण जिले की सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक वैजले सोमनाथ मच्छिंद्र सहायक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर गौतम कुमार सिंह एवं सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से करीब 15 लाख रुपए तलाशी के दौरान बरामद किया गया.
वहीं अधिकारी बरामद रुपए लेकर बैकुंठपुर थाना लौट आए. समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में बरामद नोटों की गिनती की जा रही है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि बरामद किए गए रुपए के बारे में जांच किया जा रहा है. जांच के दौरान प्रथम दृष्टिया मामला सामने आ रहा है कि बड़ी रकम व्यावसायिक दृष्टिकोण से ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पचास हजार रुपए से अधिक लेकर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. इसी दौरान करीब 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).