छपरा : एकमा रेलवे स्टेशन के समीप जनसेवा एक्सप्रेस की छत पर चढ़े युवक को लगा हाई वोल्टेज करंट, गंभीर रूप से झुलसा

छपरा || पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सीवान रेलखंड पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एकमा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक चढ़ गया. छत पर पहुंचते हीं वह ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झुलसे युवक को नीचे उतारा और उसे एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. एकमा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एसआई (टी) बलराम पासवान, कांस्टेबल विजय कुमार साह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह की तत्परता से युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ कौशलेंद्र कुणाल ने बताया कि युवक करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गया है, प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उपचार के दौरान झुलसे युवक ने अपनी पहचान ढाका (पूर्वी चंपारण, मोतिहारी) के नन्हकेर मुखिया के पुत्र धनेर मुखिया (35) रूप में बताई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब डाउन जनसेवा एक्सप्रेस एकमा स्टेशन के करीब पहुंच रही थी, तभी युवक अचानक दो बोगियों के बीच से होकर ट्रेन की छत पर चढ़ गया. वह छत पर खड़ा होकर हाथ हिलाने लगा और इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).