Abhi Bharat

छपरा : बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, नवजात को पांच लाख में बेचने का खुलासा, तीन गिरफ्तार

छपरा || जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह नवजात शिशुओं की चोरी कर उन्हें पांच लाख रुपये में बेच देता था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरि किशोर प्रसाद, सोनू गिरी और नीरज पासवान के रूप में हुई है.

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हरि किशोर प्रसाद अपने भाई उपेंद्र सिंह के साथ मिलकर मां दुर्गा नर्सिंग होम नामक एक अवैध नर्सिंग होम संचालित करता था, जहां से नवजात शिशुओं की चोरी कर उनकी बिक्री की जाती थी. वहीं सोनू गिरी ने नीरज पासवान के माध्यम से एक नवजात को पांच लाख रुपये में बेच दिया था. नीरज पासवान ने नवजात शिशु को अपने घर में छिपाकर रखा था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ हीं चोरी किए गए नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है.

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और स्पीडी ट्रायल के तहत इन्हें शीघ्र सजा दिलाई जाएगी. इसके अलावा, पुलिस अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी अभियान चला रही है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं नवजात की बरामदगी से उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply