Abhi Bharat

छपरा : रसूलपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, सदर अस्पताल रेफर

छपरा || जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एनएच-531 छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर शनिवार को बाइक चला कर जलालपुर इलाके से सीवान जा रहे एक युवक की बाइक अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा रसूलपुर मछली मार्केट के सामने हुआ. घायल युवक की पहचान जलालपुर प्रखंड के नवादा कन्हौली गांव निवासी गिरिधर पांडेय के पुत्र सुमन पांडेय (25) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि युवक अपने घर से आवश्यक कार्य से सीवान जा रहा था, तभी रसूलपुर में वह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गया. उसकी बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया जिसे बचने के चक्कर में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक से गिरने के बाद युवक के बाएं पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया, हाथ में भी चोट आई है.

वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर डायल 112 पुलिस टीम के सुनील कुमार यादव व विद्या प्रसाद साह मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ इरफान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसको सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply