छपरा : सड़क पुल पर बने गड्ढे में बाइक पलटी, तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर
छपरा || जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के योगिया हाईस्कूल के पास सड़क पर बने गड्ढे में फंस कर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना देर शाम की बताई गई है.
सूचना मिलने पर डायल-100 की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ कौशलेंद्र कुणाल ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल एक युवक की पहचान सीवान जिला के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा चौधरी टोला निवासी राहुल कुमार (30) के रूप में हुई है. हादसे में राहुल का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि सिर में भी चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया गया कि तीनों युवक रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर अपाचे बाइक से तरवारा अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान चैनपुर-रसूलपुर मार्ग पर योगिया हाई स्कूल के पास बने बोहटा नदी के सड़क पुल के किनारे बरसात के कारण बने गड्ढे में बाइक फिसलकर गिर गई, जिससे दुर्घटना हो गई. अन्य दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने गड्ढे को दुर्घटना का कारण बताते हुए इसकी मरम्मत की मांग की है. (ब्यूरो रिपोर्ट)