Abhi Bharat

छपरा : राजस्थान से भगवान की मूर्तियों को लेकर चंपारण के खजुरिया जा रही पिकअप ट्रक से टकराई, लाखों की मूर्तियां टूटी

छपरा || जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के पास शनिवार की देर रात भगवान की मूर्तियों से लदी एक पिकअप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में पिकअप पर सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण पंकज कुमार यादव ने बताया कि पिकअप राजस्थान से भगवान की मूर्तियां लेकर चंपारण के खजुरिया जा रही थी. लखनपुर पहुंचने पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और मूर्तियां टूट गईं.

वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से सड़क जाम हटवाया. इस बीच ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. पिकअप सवार ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की मूर्तियां टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply