छपरा : मही नदी के किनारे शौच करने गए मजदूर की डूबने से हुई मौत

छपरा || जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में मंगलवार की दोपहर में शौच के लिए मही नदी किनारे गए एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई. मृतक उसी गांव निवासी कमला साह के 40 वर्षीय पुत्र रमेश साह बताया गया है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रमेश शौच के लिए नदी किनारे गया हुआ था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबते हुए देख आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने मदद के लिए आवाज लगाई. स्थानीय युवकों और गोताखोरों द्वारा उसको पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी रानी देवी और भाई उमेश साह, महेश साह, संतोष साह का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).