Abhi Bharat

छपरा : सीआईएसएफ जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दो दर्जन से अधिक जवान घायल

छपरा || जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के पास बुधवार सुबह तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब सीआईएसएफ जवानों से भरी बस को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए.

बताया जाता है कि दिल्ली से सीवान जंक्शन पहुंचे जवान सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में आसन्न विधान सभा की चुनावी ड्यूटी के लिए बस में सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के पास छपरा-सीवान नेशनल हाईवे-531 पर सामने से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. बस में कुल 41 जवान सवार थे. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सीसे चकनाचूर हो गए. कई जवान सीटों से उछलकर बस की फर्श पर गिर पड़े.

वहीं, घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोग सहित रसूलपुर व एकमा थाने की पुलिस, डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ कौशलेंद्र कुणाल ने सभी लगभग 26 घायलों का पर्चा बनाकर प्राथमिक उपचार किया, जबकि आधा दर्जन से अधिक जवानों ने अफरा तफरी के बीच बिना पर्चा बनवाए हीं प्राथमिक उपचार कराया. वहीं गंभीर रूप से घायल 21 जवानों को बेहतर उपचार हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते हीं एकमा एसडीपीओ राजकुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव व एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को त्वरित चिकित्सा कराने व मामले की जांच में जुट गए. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply