Abhi Bharat

छपरा : सरयू नदी से शराब से लदी नाव जब्त, 904 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

छपरा/सारण || जिले के मांझी थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सरयू नदी से शराब से लदी एक नाव जब्त की है, जिससे लगभग 904 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुए हैं. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने सफल रहे.

बरामद शराब में आफ्टर डार्क ब्लू, एट पीएम तथा किंगफिशर ब्रांड की बीयर शामिल है. पुलिस को नाव के भीतर से प्लास्टिक की रस्सी से बना एक बड़ा जाल भी मिला. यह कार्रवाई स्थानीय रेल पुल के समीप की गई. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरयू नदी के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है. सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई और नाव के साथ शराब जब्त कर ली गई. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार तथा थाना के अन्य जवान शामिल थे.

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

वहीं थानाध्यक्ष ने आशंका जताई है कि तस्कर इस खेप को सरयू नदी के रास्ते राजधानी पटना तक पहुंचाने की योजना में थे. उन्होंने कहा कि तस्करी से जुड़े मामलों के खुलासे और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply