गुठनी के आशुतोष ने सीबीएसई परीक्षा में 8.8 सीजीपीए अंक लाकर बढ़ाया मान, पुरे इलाके के लोग कर रहे प्रशंसा
सीवान के गुठनी प्रखंड स्थित गुठनी बाजार निवासी जनार्दन ओझा और सुनीता ओझा के बड़े पुत्र आशुतोष कुमार ओझा ने यूपी सीबीएसई के परीक्षा में 8.8 सीजीपीए अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. देवरिया जिले के सलेमपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के टॉप टेन में मे दूसरा स्थान लाने वाले इस छात्र की लोग सराहना कर रहे हैं.
Comments are closed.