Abhi Bharat

सुपौल : दूर्गा पुजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

सुपौल || जिले के छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार शिवालय के समीप यात्रीशेड में शुक्रवार को दूर्गापुजा को लेकर शांति समिति की विशेष बैठक हुई. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन सुशील कुमार मंडल ने किया. बैठक में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अलावे इलाके के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग सहित आमजन शामिल हुए.

बैठक में दूर्गापुजा के 10 दिवसीय आयोजन को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिये गए. इसके बाद सर्वसम्मति से समाज के गणमान्य व जिम्मेदार लोगों की 31 सदस्यीय कमिटि बनाकर इसकी जिम्मेवारी तय की गई. बीडीओ ने कहा कि किसी भी पर्व या त्योहार को सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने से लोगों के बीच अच्छा संदेश जाता है. इसके लिए समाज के सभी वर्गों की जिम्मेवारी बनती है. मस्जिद में अजान हो या मंदिर में पुजा प्रार्थणा सभी का आदर होना चाहिए, वैसे भी महद्दीपुर बाजार में समाजिक सौहार्द का अपना इतिहास रहा है. इस गौरव को बरकरार रखने से नई पीढी भी इसी रास्ते पर चलेगी. बीडीओ ने 31 सदस्यीय कमिटि में सामिल लोगों का नाम बताया और इस सुचि को जिला प्रशासन को भेजने की बात कही. इसके साथ ही उन्होने पुजा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देश से लोगों को अवगत कराया और अनुपालन कराने में सहयोग की अपील की. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान शांति भंग करने वाला असमाजिक तत्व होता है और उसकी कोई जाति नहीं होती है. ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि मामुली विवाद होने पर आपस में मामला नहीं सुलझे तो पुलिस प्रशासन की मदद ले सकते हैं, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पुरी तैयारी की जायेगी.

बैठक में सुशील कुमार मंडल, सरयुग प्रसाद मंडल, कैयूम अंसारी, मो हासिम, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, इमरान खान, दयानंद शर्मा, रहमत अलि, मनोज कुमार मंडल, हरेराम चौधरी, अरविंद शर्मा, मदन श्रीवास्तव, मजहरूल हक, मदन श्रीवास्तव, गायत्री देवी, खलीकुल्लाह अंसारी, शेख नुरुद्दीन, खुर्शीद खान, एजाजूल हक, मो सुलेमान एवं राजु खान आदि ने अपना अनुभव साझा किया. (सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.