सुपौल : आग लगने से 200 से अधिक घर जलकर स्वाहा, तीन घंटों की मशक्कत में पांच दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सुपौल से बड़ी खबर है, जहां सदर प्रखंड के घुरण पंचायत में मंगलवार को भीषण आग का तांडव देखने को मिला है. आग की चपेट में तकरीबन 200 से अधिक घर व लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. कई घरों में रखे गैस सिलेंडर फटने से आग और विकराल रूप ले लिया था. तीन घंटे तक पांच दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई. आग लगने के कारण का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है.
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले भी घूरन पंचायत के अलग-अलग वार्डों में आग ने कहर बरपाई थी, जिसमें 100 से अधिक घर जले थे. इधर, मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे पुनः लगी भीषण आग ने अलग-अलग तीन वार्डों को अपने आगोश में ले लिया. घूरन पंचायत के वार्ड 6, 7 और 8 में घटना के बाद अग्निपीड़ितों में चीख-पुकार मची हुई है.
उधर, घटना की सूचना पर सुपौल सदर के प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर, अंचलाधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे. राहत व बचाव के साथ-साथ अग्निपीड़ितों की क्षति का आकलन शुरू है. वहीं प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी शुरू कर दिया गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.