Abhi Bharat

सुपौल : सुरसर नदी में जीतवाहन महाराज की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान चार युवक डूबे, तीन को तैराक ने बचाया, एक की मौत

सुपौल || जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा में शुक्रवार पूर्वाहन सुरसर नदी में प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के क्रम में पानी में गये चार यूवक डुब गये, जहां विसर्जन में शामिल रहे तैराक विनोद मेहता ने साहस दिखाते हुए तीन यूवक को तो बचा लिया, लेकिन तब तक चौथा यूवक तेज धारा की चपेट में आकर गहरे पानी में लापता हो गया. लापता युवक जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब वार्ड संख्या एक निवासी 40 वर्षीय नुनुलाल साह बताया जा रहा है, जो कि स्व बुच्ची साह का पुत्र है.

लापता युवक की तीन संतान है, दो पुत्री और एक पुत्र है. बच्चो समेत लापता युवक की पत्नी सुलेखा देवी व अन्य सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनो ने बताया कि लापता युवक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं घटना की सुचना के तत्काल बाद बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता व सीओ राकेश कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहूंचे और आवश्यक जानकारी ली. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा लापता युवक की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई.

वहीं घटना की जानकारी इलाके में फैलते ही नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जूट गई. पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, राजेश्वरी पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल, मानगंज पुरब पंचायत के मुखिया वीरेंद्र यादव पहुंचे. मुखिया वीरेंद्र यादव ने बताया कि पंचायत स्थित डब्लुपीयू भवन में जीतवाहन महाराज की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया था. शुक्रवार की सुबह प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के लोग छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा जोडीपीपर के समीप सुरसर नदी के किनारे गये थे, जहां यह हादसा हो गया. विसर्जन में शामिल तैराक विनोद मेहता ने चार में तीन युवकों प्रभू यादव, श्यामदेव यादव एवं रवींद्र मेहता को बचा लिया, जबकि तेज धारा में बहे नुनुलाल अभी तक लापता है. इधर, सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंचकर लापता युवक को नदी में तलाश रही है. (सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.