Abhi Bharat

सीवान : जिरादेई में पुलिस ने चलाया सघन वहां चेकिंग अभियान, थाना के मुंशी ने किया पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार

संदीप यति

सीवान के जिरादेई प्रखंड में मंगलवार को पुलिस ने सभी क्षेत्रों मेंसमकालीन अभियान के तहत के तहत सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमे एक दर्जन से ज्यादा बिना कागजात की गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीँ दर्जनों गाड़ियों का चालान काटा गया.

इस सम्बन्ध में जिरादेई थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है. अभी तक बहुत सी गाड़ियों को पकड़कर जीरादेई थाना पर रखा गया है. यहाँ तक कि उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को वाहन चेकिंग में बहुत सारी गाड़ियों का इन्सुरेंस फेल था तो बहुत से गाड़ियों का पॉल्युशन नही था और कुछ लोगो के पास तो जूता, हेमलेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि नही था. जिसके चलते वाहन चेकिंग में गाड़ियों को पकड़ा गया.

थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बहुत से गाड़ियों को चलान काटकर छोड़ दिया गया, तो कुछ गाड़ियों को जिरादेई थाना पर ही रखा गया है. वहीं समाचार कवरेज करने गये संवाददाता से जिरादेई थाना में पदस्थापित मुंशी के द्वारा पत्रकार से बदसलूकी भी की गयी. जिसकी शिकायत किये जाने पर जिरादेई थानाध्यक्ष ने उक्त मुंशी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बात कही. उधर, जिरादेई थाना के मुंशी के एहार्कत से स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है.

You might also like

Comments are closed.