सीवान : जिरादेई के सुरवल में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
संदीप यति
सीवान के जिरादेई प्रखंड के सुरवल गाँव मे शुक्रवार की रात कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन जिला पार्षद प्रमोद कुमार व जिरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया.
इस कबड्डी खेल प्रतियोगिता में सीवान और कान्धपाकड़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह खेल 7-7 खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया और इस खेल को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीण और दर्शक आये हुए थे. फाइनल मैच जीरादेई और कान्धपाकड़ के बीच ही खेला गया. जिसमे सीवान की टीम विजयी हुई. मौके पर मौजूद कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष सरोज सिंह राणा ने बताया कि इस खेल को बिहार सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत खेला जा रहा है जो कि इस खेल में कुछ खिलाड़ी जिला स्तर पर भी खेल चुके है और जिला स्तर के खिलाड़ियों ने भी इस खेल में हिस्सा लिया था.
इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव सुशील उपाध्याय, चाँदपाली पंचायत के मुखिया बलिंद्र सिंह, कमेंट्रेटर विक्की सिंह आदि मौजूद रहें वहीं सीवान टीम की तरफ से रितिक, छोटू, गोलू, झमन, रितेश, आदित्या और कौशल जबकि कांधपाकड़ टीम में गोविंदा, संतोष, आकाश, नीलेश, बृजेश, अमित, विशाल आदि ने हिस्सा लिया. खेल के दौरान सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहें.
Comments are closed.