सीवान के जीरादेई में पांच बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
संदीप यति
सीवान में पुलिस और प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद शराब धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं और वे बेख़ौफ़ होकर शराब का धंधा कर रहे हैं. मंगलवार की रात जीरादेई थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ से एक ऐसे हीं शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया. जो पुलिस और प्रशसन की परवाह किये बैगैर निधडक होकर शराब की बिक्री कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से शराब की पांच बोतले भी बरामद की है.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम जीरादेई पुलिस को जीरादेई मोड़ पर एक व्यक्ति द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री किये जाने की सुचना मिली. जिसके बाद जीरादेई थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने पुलिस बलों के साथ जीरादेई मोड़ पहुँच जांच पड़ताल शुरू की. इस दरम्यान पुलिस ने मोड़ पर शराब की बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को शहर्ब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से शराब की पांच बोतले बरामद की.
जीरादेई थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम छट्ठू मांझी है. जो कि जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पिता का नाम दुर्गा मांझी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपनी पहचान नहीं होने की नियत से छट्ठू अपने गाँव से जीरादेई मोड़ पर आकर शराब की बिक्री किया करता था.
Comments are closed.