सीवान के जीरादेई में पांच दिवसीय गैर आवासीय समेकित सह समावेशी प्रशिक्षण संपन्न
संदीप यति
Read Also :
सीवान के जीरादेई में शुक्रवार को आदर्श मध्य विद्यालय जीरादेई में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय समेकित सह समावेशी प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्सी अहमद खान ने प्रशिक्षण शिविर में आये प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. वहीं मास्टर ट्रेनर अशोक सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण से हिन्दुस्तान सशक्त और राष्ट्र का समुचित विकास होगा. मुख्य ट्रेनर कुमारी सीमा ने बताया कि इस धरा पर कोई भी पूर्णतः परफेक्ट नहीं है. यूं तो शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों में ईश्वर प्रदत्त अदम्य साहस, असीमित हौसला और कुछ कर दिखाने का जज़्बा यकीनन बुलंदियों पर होता है. जिन्हें स्नेह एवं सहानुभूति से धरातल पर प्रस्फुटित किया जा सकता है. बता दें कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अक्षम को सक्षम बनाना तथा सामान्य बच्चों की भांति उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हैं.
मौके पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाल कुंवर साह, बीआरपी बबीता सिंह, हृदयानंद सिंह, संकुल समन्वयक श्रीप्रकाश कुमार, जुनेद अली, प्रेम किशोर पाण्डेय, शमशाद अली अंसारी, मनोज कुमार सिंह, राज किशोर ठाकुर व प्रतिभागियों में रघुनाथ प्रसाद, सत्येंद्र यादव, अनिमेष कुमार, देवेंद्र उपाध्याय, रीना उपाध्याय, शकुंतला कुमारी, रुख्साना परवीन, अरुंधति पांडेय, संयुक्ता कुमारी, मुकेश कुमार पांडेय, चंद्र प्रकाश मिश्रा, श्री राम विद्यार्थी, विनय प्रकाश, काशीनाथ सिंह, मिथिलेश प्रसाद, सुधीर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
Comments are closed.