Abhi Bharat

सीवान में आईटीआई छात्र की हत्या

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बच्चों के विवाद को लेकर एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की देर शाम जीरादेई थाना क्षेत्र के गडार गाँव की है.

बताया जाता है कि जीरादेई थाना क्षेत्र के गडार गाँव में बुधवार को खेलने के दौरान बच्चो के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमे गांववासी जयराम चौहान के पुत्र सूरज चौहान ने बिच बचाव कर बच्चो के विवाद को सुलझा दिया. वहीं शाम में सात बजे के करीब जब वह खाना खाकर अपने पलानी में सोने चला गया तो गाँव की ही दीपू चौहान, विकास चौहान, सुरेश व रामदेव ने पलानी में घुस धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर डाली. हमलावरों ने पहले सोये सूरज पर लोहे के सबल से ताबड़तोड़ वार किया फिर गमछे से गले में फंदा डाल उसकी हत्या कर दी.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद खून से लथपथ सूरज चौहान को परिजनों ने सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. फिलवक्त, पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मृताक के पिता जयराम चौहान के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृत्तक जीरादेई के भरथुई स्थित आईटीआई कॉलेज का छात्र था.

You might also like

Comments are closed.