सीवान : जिरादेई में स्वच्छता अभियान के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
संदीप यति
सीवान के जिरादेई प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को स्वच्छता के नाम पर गरीब और महिलाओ को अपमानित करने के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि जीरादेई ब्लॉक पर स्वच्छता अभियान के तहत गाँव-गाँव मे स्वच्छता दूत और प्रशासन के तरफ से सुबह शाम सिटी टार्च आदि के गरीबो को रोड और खेत मे शौच करने पर अपमानित किया जा रहा है. वहीं प्रखंड सचिव हंसनाथ राम ने बताया कि 12 हजार रुपये का शौचालय बनाये और 80% प्रत्येक वार्ड में शौचालय बनाने पर राशि देने की बात कही जा रही है. हमलोगों की सरकार से मांग है कि एक लाख रुपया उपलब्ध कराए तथा जिन गरीबो को जमीन नही है उन गरीब लोगों को जमीन भी दिया जाय. साथ ही वंचित सभी गरीब लोगों को वृद्धा वेतन भी तत्काल उपलब्ध कराया जाय. प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिशेखर ने बताया कि हर गरीब के लोगो को शौचालय बनाने के लिए सरकार के तरफ से 12 हजार रुपये देने की अनुमति है और उन्होंने यह भी बताया कि अगर सरकार के तरफ से गरीब लोगों को जो भी लाभ मिलेगा उसे दिया जाएगा.
मौके पर भाकपा माले के जीरादेई प्रखंड सचिव हंसनाथ राम, रवीन्द्र कुमार भारती, प्रखंड कमिटी के पूर्व मुखिया, रामाश्रय निषाद, इन्नौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा, ऐपवा नेत्री हिरामती देवी, रीमा देवी सहित हजारों लोग उपस्थित रहें.
Comments are closed.