Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
निलेश कुमार श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई प्रखंण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली को लेकर शनिवार को माहौल काफी गरम हो गया. मारपीट की नौबत आ गयी थी मगर कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप से माहौल को शांत कर दोनों पक्ष को हटाया गया.
Read Also :
बताया जाता है कि गत वर्ष सेविका की बहाली समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था. जिसमें अकोल्ही पंचायत के विजयी पुर गांव वार्ड 3 को सामान्य जाती की श्रेणी में रखा गया और प्रथम आम सभा में पर्यवेक्षिका द्वारा सामान्य जाती की बहुलता बतायी गयी. जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू हुयी और सभी उपस्थित लोग हस्ताक्षर भी किये. पर एक सप्ताह के बाद कहा गया कि मैपिंग पंजी के सुधार के लिये आवेदन पड़ गया है और इस वार्ड को दलित बहुल्य बताया गया. इस पर सामान्य वर्ग की आवेदिका अंजली कुमारी ने डीएम को आवेदन दे मैपिंग पंजी में धांधली का आरोप लगायी थी.
डीएम ने कमिटी गठित कर पुनः मैपिंग कराने का आदेश दिए जिसमें अति पिछड़ा का बहुलता दिखा कर शनिवार को आम सभा आयोजित किया गया. इस पर सामान्य जाती के लोगो ने घोर विरोध किया और किसी ने आम सभा के पंजी पर हस्ताक्षर नही किया. इन लोगो का आरोप था कि इस बार भी राजनितिक दबाव में आकर मैपिंग पंजी में छेड़ छाड़ किया गया है. लोगो ने आम सभा का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने डीएम, डीपीओ व सीडीपीओ को आवेदन देकर मैपिंग में धांधली का आरोप लगाया. वहीं इस सम्बन्ध में वार्ड 3 के वार्ड सदस्य शुशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि मैपिंग पंजी में धांधली हुआ है क्योंकि यहां सामान्य जाती की बहुलता है और जो लोग मैपिंग करने आये थे हमको जानकारी नही दिए.
You might also like
Comments are closed.