बरहन गोपाल के युवाओं ने सांसद ओमप्रकाश यादव से मिल झूठे मुक़दमे में फंसाए जाने की लगायी गुहार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को बरहन गोपाल के गाँव के करीब 200 युवाओं ने भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर मुफस्सिल थाना द्वारा झूठे मुकद्दमे में फंसाए जाने की गुहार लगायी. जिसके बाद सांसद ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष से तुरंत दूरभाष पर संपर्क कर केस को ख़ारिज किये जाने की बात कही. सांसद ने सभी युवाओं आश्वासन दिया कि पुलिस उनके साथ कुछ नहीं करेगी वे निश्चिन्त होकर घर जाए.
Read Also :
गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गाँव में पिछले कई सालो से महावीरी अखाड़ा नहीं मनाया जाता था. इस बार सांसद ओमप्रकाश यादव ने जनसंपर्क के दौरान गाँव वालो से बात कर विधि व्यवस्था के अनुरूप शांति पूर्वक महावीरी अखाडा निकालने की सलाह दी थी जिसके बाद गाँव में बड़े ही धूमधाम और सौहार्द्र के साथ महावीरी अखाडा मेला जुलुस निकाला गया था. लेकिन, मुफस्सिल थाना द्वारा 80 युवा लड़को और 120 गांव के लोगो पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से केस दर्ज कर दिया गया. केस होने के बाद सभी नामजद गाँव वाले पिछले कई दिनों से डर से घर छोड़ फरार थें. मंगलवार को सभी ने सांसद के आवास पर पहुँच उनसे अपनी व्यथा सुनाई.
इस सम्बन्ध में पत्रकारों से सांसद ओमप्रकाश यादव ने बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुफस्सिल थानाध्यक्ष से बात कर पुरी स्थिति से अवगत कराया और तुरंत केस को खारिज करने की बात कही. सांसद ने बताया कि उन्होंने गाँव के युवाओं को आश्वासन दिया कि आप बिना ड़र-भय अपने घर जाये. जब तक हम जीवित है आपके साथ अन्याय नही होने देंगें. कोई भी आपको आगे से कभी परेशान या दवाब नही बनायेगा. सभी के चेहरे पर मुस्कान देख हमे भी खुशी महसूस हुई. सांसद ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हम बर्दाश्त नही कर सकते है. दस वर्ष इन्हीं युवाओं को सत्ता प्रलोभन और बाहुबल का सपना दिखा, पढ़ने लिखने और व्यापार करने की जगह बंदूक दिया जाता था. छोटी छोटी बातो पर भड़का गैर कानूनी राह पर चला, राजनीतिक स्वार्थ साधा जाता था. अब हम सीवान के युवाओं को जब तक जीवित है उस मार्ग पर नही चलने देंगे. कलम-पैन की ताकत के आगे बंदूक-गोली भी कमजोर साबित हुआ है.
Comments are closed.