सीवान : दो दिनों पहले विदेश से आया था घर, शराब पीकर बाइक चलाने के दौरान दुर्घटना में हुयी मौत

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शराब पीकर बाइक चला रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गाँव के समीप घटी. मृत्तक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गाँव निवासी वीर बहादुर चौधरी का पुत्र विश्वकर्मा यादव के रूप में हुयी है.
बताया जाता है कि मृत्तक विदेश में काम करता था और दो दिन पहले ही विदेश से वापस आया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम वह अपने एक रिश्तेदार के घर मिलने गया था. जहाँ उसने अपने रिश्तेदार के साथ बैठ कर शराब पी और उसके बाद देर शाम घर के लिए वापस चला तो रास्ते में छपिया गाँव के समीप उसकी बाइक एक ठेले से लड़ गयी. जिससे वह बाइक समेत दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगो द्वारा उसे घायल अवस्था में सीवान सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत पटना के लिए रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा रेफर किये जाने के बाद उसके परिजन उसे एम्बुलेंस से लेकर पटना के लिए रवाना हो गये. लेकिन पटना जाने के से पहले सीवान के चांप ढाला के समीप एम्बुलेंस में ही उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उसके शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया. वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया.
Comments are closed.