Abhi Bharat

सीवान : श्रमजीवी पत्रकार संघ ने की पत्रकारों को भी कोविड-19 वैक्सीन का लाभ देने की मांग

सीवान में मंगलवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ की सीवान इकाई के महासचिव अरविंद कुमार पांडेय और अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से मिल पत्रकारों को स्वास्थ्यकर्मियों की तरह प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का वैक्सीन लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि शिष्टमंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों की जो सूची पोर्टल पर तैयार हो रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी उसमे पत्रकारों भी शामिल किया जाए. क्योंकि पत्रकार भी कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान पर जोखिम में डालकर अपने कार्य का निर्वहन करते रहे हैं और इनकी भूमिका एक कोरोना वॉरियर की तरह ही है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी कोरोना वैक्सीन देने में प्राथमिकता देना न्यायोचित है. जिलाधिकारी से शिष्टमंडल के सदस्यों ने अनुरोध कर कहा कि जिले के पत्रकारों को भी कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों की सूची में शामिल कर इन्हें भी पोर्टल पर सूचीबद्ध किया जाये, ताकि कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी महती भूमिका निभानेवाले पत्रकारों को लाभ मिल सके.

वहीं जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि पत्रकारों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जायेगी. शिष्टमंडल में जमाले फारुक, अमर नाथ शर्मा एवं सचिन कुमार शामिल थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.