सीवान : चलती ट्रेन के आगे महिला ने लगाई छलांग, मौत

सीवान में बुधवार को एक महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना सीवान-गोरखपुर रेल खंड के पकवलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास की है.
बताया जाता है कि बुधवार को रेलखंड पर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी दरमियान एक महिला ने ट्रेन के आगे रेल लाइन पर कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला रेल लाइन के किनारे खड़ी थी, जैसे ही ट्रेन आयी उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है और यह पता नहीं लग सका है कि किन कारणों से उसने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की. फिलवक्त, रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.