Abhi Bharat

सीवान : महिला ने पति समेत ससुरालियों पर किया केस, दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी करने का लगाया आरोप

सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता से अपने मायके वालों से रुपये मांगने से मना करने पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने व दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमे पीड़िता मधु देवी द्वारा स्थानीय थाने में पति अखिलेश साह, ससुर लालबहादुर साह, सास देवंती देवी, भसुर शैलेन्द्र साह, जेठानी सरिता देवी, बच्चा सिंह व इदरीश मिया समेत सात लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मेरा विवाह एमएच नगर थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा निवासी अखिलेश साह से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के एक वर्ष तक सब कुछ ठीक था. इसी बीच मेरे पति, ससुर, सास, भसुर व जेठानी सरीता देवी द्वारा अपने पीहर से बोलेरो खरीदने के लिये 5 लाख रुपये मांगने के लिये दबाव बनाने लगे. जब मैंने कहा कि इतना पैसा मेरे मायेका वाले कहा से देंगे. इतने पर सभी लोग आग-बबूला हो गये और मुझे मारपीट कर मेरे शरीर पर के गहने छीन, मुझे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद मैं अपने मायके आंदर थाना क्षेत्र के हुजहूजी पुर चली गई.

इसी बीच मालूम हुआ कि मेरे पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है. इसको लेकर जब मैं अपने दोनों बहनों, भाई और पिता के साथ अपने ससुराल पंचभिण्डा पहुची तो मेरे पति, सास, ससुर, भसुर, जेठानी तथा पंचभिण्डा के ही बच्चा सिंह व इदरीश मिया समेत सात लोगो द्वारा गाली-गलौज देते हुये लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया और मेरी बहनो के मंगलसूत्र व सोने की चैन छीन जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं मारपीट की सूचना स्थानीय पुलिस को देने तथा पुलिस के पहुचने पर हमलोगों की जान बच पाई. स्थानीय पुलिस द्वारा ही हमलोगों का इलाज कराया गया. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.