सीवान : अपहरण के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद करने के साथ दो अपहरणकर्त्ताओं को किया गिरफ्तार

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने असांव थाना क्षेत्र से पंकज कुमार नामक युवक के अपहरण के बाद महज 24 घंटे के अंदर ही अपहृत को सकुशल छुड़ा लेने के साथ-साथ अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि घटना असांव थाना क्षेत्र के खरदरा गांव की है. बुधवार को सीवान एसपी अभिनव कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल रात में अपहरण की सूचना मिली. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से यूपी के लार से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अपहृत को भी बरामद कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि इन दोनों लोगों ने छः लाख रुपये बतौर फिरौती की डिमांड की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और यूपी पुलिस की मदद से इन दोनों युवकों को पकड़ा गया. फिलवक्त, गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्त्ताओं को जेल भेजा जा रहा है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.