Abhi Bharat

जिले में धड़ल्ले से हो रही शराब की तस्करी,सोमवार को अलग-अलग जगहों से चार धंधेबाज धराएं,भारी मात्रा में शराब बरामद

ईटी विजन टीम

मैरवा थाना में बरामद शराब और गिरफ़्तार धंधेबाज

सूबे में शराबबंदी के एक साल से ज्यादा समय होने जा रहा है बावजूद इसके बिहार में पीने-पिलाने का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.राज्य के सभी जिलों यहाँ तक कि गांवों और कस्बो में भी धड़ल्ले से शराब बिक रही है और उसे खरीद लोग अपना गला भी तर कर रहे हैं.ये बाते हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि हमारी बात का प्रमाण है रोजाना शराब और शराब बेचने वाले धंधेबाजो का पकड़ा जाना.

सीवान में सोमवार का दिन शराब धंधेबाजो और शराब के शौक़ीन लोगो के लिए अच्छा नही रहा.जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ने के साथ-साथ शराब धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया.

हुसैनगंज थाना में जब्त शराब और गिरफ्तार कारोबारी

सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के चकिया गाँव से सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पकड़ा.जिसमे 11 पेटी अरुणाचल प्रदेश निर्मित और 20 बोतल वेस्ट बंगाल मेड शराब है.मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया जबकि दो लोग भागने में सफल रहे.

महादेवा ओपी के चकिया गाँव से पकड़ी गयी शराब की खेप

वहीं मैरवा थाना क्षेत्र स्थित डोमडीह नाहर पुल के समीप मैरवा पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाईक सवार को 50 पीस फ्रूटी स्टाइल में पैक शराब के साथ पकड़ा.युवक ऊतर प्रदेश के प्रतापपुर से शराब की यह खेप लेकर सीवान जा रहा था,जहाँ इसकी बिक्री की जानी थी.

दूसरी ओर जिले के हुसैनगंज थाना पुलिस ने हुसैनगंज बाजार से यूपी एक्साईज की विदेशी शराब की 320 बोतल और साढ़े पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.जबकि सीवान के ही एम एच नगर थाना पुलिस ने पियाउर गाँव से एक शराब कारोबारी को चार बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.गिरफ्तार सभी शराब धंधेबाजो को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.