सीवान में डीएम-एसपी की मौजूदगी में एक करोड़ दस लाख रूपये की शराब पर चला रोड रोलर, जमकर हुयी बोतलों की चोरी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को एक बार फिर जिले भर से बरामद की गयी शराब की बड़ी खेप को नष्ट किया गया. सीवान के डीएम महेंद्र कुमार और एसपी सौरव कुमार शाह की मौजूदगी में एक माह के अंदर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से जब्त की गयी करीब सवा करोड़ रूपये मूल्य की शराब पर रोलर चलाया गया. वहीं इस दौरान शराब की बोतलों की खुलेआम चोरी भी हुयी.
बता दे कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अटल फैसले के बाद लागू हुयी शराबबंदी को सफल बनाने के लिए रोजाना पुलिस के साथ मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए छापेमारी कर रही है और अवैध तरीके से जिले में लायी गयी शराब को जब्त कर रही है. पिछले एक माह के अंदर जिले के 19 थाना क्षेत्रो से बरामद की गयी एक करोड़ दस लाख रूपये की शराब की बोतलों को एक साथ इकठ्ठा कर शहर के पुलिस लाईन स्थित मैदान में रखा गया और उनपर रो रोलर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के अधिकारीयों और सभी थाना क्षेत्रो की पुलिस के साथ साथ खुद जिले के डीएम और एसपी भी मौजूद रहें. लेकिन शराब के शौक़ीन लोगों ने वहां भी अपनी कारगुजारी दिखाने से परहेज नहीं किया और सबकी आँख बचाते हुए शराब की बोतलों की चोरी कर डाली.
शराब की बोतलों की चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिस महकमे से तालुक्कात रखने वाले विभिन्न गाड़ियों के चालक और खलासी थे. इन्ही गाड़ियों पर बरामद की गयी शराब की बोतलों को वहां तक लाया गया था. लिहाजा, वे उस पर अपना हक़ जताते हुए शराब की बोतलों की चोरी करने से बाज नहीं आये. हालाकि अधिकारियों की नजर तो शराब की चोरी पर नहीं पड़ी पर वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने सब कुछ देख लिया और चोरी को अपने कैमरों में कैद भी कर लिया.
Comments are closed.