सीवान के भगवानपुर में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत,परिजनों ने ससुरालवालो पर लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप
सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरूआं गाँव में एक विधवा महिला की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी.मृत्त्का के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप उसके ससुराल वालो पर लगाया है.अपनी बेटी के पीट पीट कर हत्या कर शव गायब करने के नियति से जला कर साक्ष्य मिटाने की प्राथमिकी गुरुवार को मृतका के पिता ने दर्ज कराते हुए सास बासमती देवी , गोतनी रूची देवी ,देवर
जयप्रकाश तिवारी एव चन्द्र प्रकाश तिवारी एव सारण जिले के इसुआपुर थानेके सहवा गाँव निवासी रिस्तेदार हेमन्त सिंह को हत्या कर शव जला देने का आरोपी बनाया है.थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया मृतका के पिता सारण जिला निवासी एकमा थाना के मिल्की गाँव के हरेन्द्र राय ने गुरुवार को आवेदन देकर अपनी विधवा पुत्री रिंकू देवी की शादी वर्ष 2004में हिन्दू रीति रिवाज से अरूआं निवासी स्व सावलिया तिवारी के पुत्र बेद प्रकाश तिवारी के साथ किया गया था.उन्होंने अपने दमाद की भी हत्या 2004 में कर देनेकी बात कही है.उन्होंने कहा कि पति के मौत के बाद उनकी पुत्री रिंकू देवी अपनेदो पुत्रियों एव एक पुत्र के साथ ससुराल में रहती थी,जहाँ उसके ससुराल के लोगो
ने बुधवार को पीट पीट कर हत्या कर दी.घटना की सुचना मिलने पर जब अरूआं गाँव पहुँचा तो पाया कि शव को गायब करने की नियति से जला दिया गया है.पुलिस मामले दर्ज कर नामजदों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालाकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.घटना को ले क्षेत्र में तरह तरह की हो चर्चाएँ हो रही है.
Comments are closed.