Abhi Bharat

सीवान : वेलकम इंफ्रानेट का हुआ उद्घाटन, शहर में लोगों को मिल सकेगी सस्ते दर पर हाई स्पीड नेट सेवा

सीवान में रविवार को सीवान के सिटी सेंटर मॉल में वेलकम इंफ्रानेट, जो कि एक इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, के सीवान शाखा का उदघाटन किया गया. जिसका उदघाटन डॉ सरोज सिंह, क्षेत्रिय उप निदेशक ( RDD ) एवं डॉ अमजद खान, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक द्वारा किया गया.

बता दें कि वेलकम इंफ्रानेट बिहार एवं झारखंड टेलीकॉम सर्किल मे इन्टरनेट सर्विस की एक लाइसेंस धारक कंपनी है. वेलकम इंफ्रानेट त्वॉडबैंड इन्टरनेट सेवा में एक जाना पहचाना नाम है जो अपनी उच्चतम स्तर के सर्विस के लिए प्रसिद्ध है. यह वर्तमान में अपनी सेवा चंपारण एवं गया क्षेत्र मे सक्रिय रूप से प्रदान कर रही है. यह कंपनी मुख्यतः FTTH एवं वायरलेस टेक्नोलॉजी पे काम करती है.

गौरतलब है कि शहर में एक भरोसेमंद इंटरनेट सेवा देने वाले की कमी काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. निर्देशक मोहम्मद तारिक सिद्दीकी सिद्दीकी ने बताया कि लोगो की बढ़ती मांग खासकर युवाओं में इंटरनेट का केज काफी ज्यादा है और किसी भरोसेमंद इंटरनेट सर्विस ना होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने ये भी बताया कि welcome infranet की तरफ से काफी कम कीमत पर इंटरनेट सर्विस दी जा रही है जिस की स्पीड 100 एमबीपीएस तक की है. हर किस्म के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्लान दिया जा रहा है. वहीं सीवान में सिटी सेंटर मॉल के 3rd फ्लोर पे स्थित ऑफिस का उद्घाटन करते हुए कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी अपनी बातें रखीं. उद्घाटन के दौरान काफी लोगों ने नए इंटरनेट कनेक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

मौके पर शहर की जानीमानी हस्ती डॉ हबीबुल्लाह, डॉ शादाब, मो कय्यूम, मो फखरुद्दीन, आरफान खान, मोहसिन खान एवं कम्पनी के चीफ इंजीनियर मो खालिद, मो हसन, मो फारोग, राहुल सिंह कोशल किशोर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.