Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया पावर सब स्टेशन के पास जलजमाव, बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

सीवान के बड़हरिया पावर सब स्टेशन में जाने वाले रास्ता पर अधिक जमजमाव होने से उपभोक्ताओ सहित बिजली विभाग के कर्मी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे उपभोक्ताओं सहित कर्मचारियों में काफी नाराजगी है. इस समस्या को बिजली विभाग के वरीय अधिकारी सुनने का नाम नहीं लेरहे है.

बता दें कि जल जमाव लगभग एक सप्ताह से अधिक दिनों से हुई है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बिजली ऑफिस से मेन रोड़ के दो सौ मीटर तक तीन फुट की ऊंचाई जल जमाव हुआ है, जिससे बिजली बिल को जमा करने जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां हो रही हैं. बड़हरिया में बिजली बिल जमा करना बहुत बड़ी समस्या बन गयी है.

वहीं बिजली विभाग के कर्मी अनूप मिश्रा, पिम्बर कुमार, विकाश कुमार का कहना है कि पानी लगने से ड्यूटी करने आने में भी काफी परेशानी होती है. हमेशा डर बना रहता है. उधर, बिल जमा करने आये नौशाद अली, शिवपूजन साह, रविंद्र साह, कुंती देवी,अख्तर शाह, उस्मान शाह, हसनैन अंसारी, जरीना ख़ातून, राजेन्द्र साह, मालती देवी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि काफी अधिक जलजमाव के कारण बगैर बिल जमा किये तीन बार लौटना पड़ा है. इसकी सूचना विभाग को देने के बाद भी इसकी समाधान नहीं होने के बाद तीन फुट पानी मे घुस कर लगभग दो सौ मीटर अंदर जाकर बिल को जमा किए गए. उपभोक्ताओं ने बारिश को देखते हुए बिजली की बिल जमा करने की दूसरी जगह मुहैया कराने की मांग की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.