सीवान : बड़हरिया में बच्चों के विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पूर्व मुखिया समेत आधा दर्जन लोग घायल
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में गुरुवार के दिन बच्चों के विवाद को लेकर हिंसक झड़प में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि बच्चों के विवाद को लेकर हरपुर गांव के ही निसार अहमद और जलालुद्दीन अहमद के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें अधिवक्ता मोहम्मद जलालुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष निसार अहमद के तरफ से भी घायल होने की सूचना है. मोहम्मद जलालुद्दीन एक बार मुखिया भी रह चुके हैं. घायल अवस्था में परिजनों ने मोहम्मद जलालुद्दीन को सीएचसी बड़हरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों के विवाद को लेकर मोहम्मद जलालुद्दीन पूछताछ करने गए थे कि उसी समय मोहम्मद जलालुद्दीन के साथ मारपीट की घटना हो गई. मामले में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गई है. प्राप्त शिकायतों के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.