सीवान : भूमि विवाद में हिंसक झड़प, सात घायल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव की है.
बताया जाता है कि बिशनपुरा गांव में दुबे और पाठक परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर काफी बरसों से रंजिश चली आ रही थी. इसी को लेकर शनिवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें सात लोग घायल हो गए.

वहीं घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट और हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.