सीवान : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, नौ घायल
सीवान से बड़ी खबर है, जहां रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना पचरुखी थाना के पड़ौली गांव की है.
बताया जाता है कि जिले में जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से लॉकडाउन है और हर तरफ नाकेबंदी की गई है वहीं पचरुखी के पड़ौली गांव में आज भूमि विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस मे उलझ पड़े. देखते ही देखते दोनो तरफ से जमकर मारपीट होने लगी. जिसमे नौ लोग घायल हो गए.
वहीं घटना के बाद सभी घायलों को पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (विजय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.