सीवान : बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक महिला समेत दो घायल

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुडवां गांव में बुधवार की रात में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानिए सीएचसी में किया गया.
बता दें कि की घायलों में कुडवां निवासी मेराज अहमद के पुत्र मो फहद (15वर्ष) व रौशन ख़ातून (40 वर्ष) हैं. हालांकि मारपीट के बाद दोनों पक्षों द्वारा जमकर पत्थर बाजी भी की गई. लेकिन कोई हताहत की सूचना नहीं है. वहीं घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस घटना स्थल पर पहूंच गई. जिसके बाद घटना स्थल पुलिस मध्य रात तक कैम्प करती रही.
वहीं घटना को लेकर कुडवां निवासी शेख बबलू उर्फ मेराज ने थाना में आवेदन देकर उसी गांव के डेढ़ दर्जन को नामजद किया है. अपने आवेदन में कहा है कि गत बुधवार को मेरा पुत्र मो फ़हद कुडवां बाजार से सब्जी खरीदकर शाम को घर आरहा था तभी मेरे ही गांव के शमीम अहमद, वसीम अकरम, सेराजुद्दीन, शहजाद अली, रौशन अली, बाबुद्दीन अहमद, गुलाम अली, सोनू, अरमान, सोना, राजू, मुन्ना, अखलाख अहमद, सहित अन्य को लाठी डंडे के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
उधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की. लेकिन पुलिस हवाई फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है. पुलिस के माने तो दो बच्चों की झगड़ा होने के कारण बड़े लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए और मामला तूल पकड़ता गया. दोनों पक्षों में इसके पहले भी मारपीट हो चुकी है. जिसके बाद आपसी पंचायती भी हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है जो भी दोषी होगा करवाई की जाएगी. फिलवक्त, पुलिस का कहना है कि मामला बिल्कुल शांत है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.