सीवान : बड़हरिया के डुमरी में सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण परेशान

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में लगातार हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कों पर जलजमाव के कारण ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैंं. ठीक यही हाल प्रखंड के डुमरी गांव की बदहाल सड़क का है. डुमरी के पूरब टोला में मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों की परेशानियां काफी बढ़ गयी हैं.
डुमरी के ग्रामीणों की माने तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि डुमरी के ग्रामीणों को जलजमाव को लेकर परेशानियां झेलनी पड़ रही हो. यहां के लोगों को हरेक बरसात में ग्रामीणों को महीनों तक जलजमाव झेलना पड़ता है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है और वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं. यह बहादुरपुर को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है, जो डुमरी, भलुआड़ा व भेलपुर को जोड़ती है. ग्रामीण बताते हैं कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में इस तरह महीनों जलजमाव का बना रहना पूरे गांव के लिए खतरा है. जलजमाव से बीमारियां हो जाने के खतरे से ग्रामीण डरे-सहमे हैं.
बताया जाता है कि नंदकिशोर सिंह के घर के सामने सबसे ज्यादा जलजमाव होता है. गांव के प्राथमिक विद्यालय डुमरी जाने का यही रास्ता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बदहाल सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक तक गुहार लगायी जा चुकी है. लेकिन आजतक इसका कायाकल्प नहीं हो सका है. ग्रामीण नंदकिशोर सिंह, रामानंद सागर, इम्तियाज अंसारी आदि ने बताया कि जलजमाव से होने वाली बीमारी के खतरे से ग्रामीण भयभीत हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.