सीवान : स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मारकर लूट के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन
सीवान में गुरुवार को सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी गांव में लोगों ने बुधवार की रात एक स्वर्ण व्यवसायी से चाकू मारकर लूट की घटना के विरोध में सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. लोग प्रशासन से अपनी सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
बता दें कि बुधवार की रात नगर थाना क्षेत्र के बैलहट्टा निवासी मोनु कुमार सोनी जो वैशाखी में अपनी स्वर्णाभूषण की दुकान चलाता है, दुकान बंद कर घर आ रहा था. तभी माहपुर के समीप बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और उसके पास से पांच लाख नकद रुपयों के साथ साथ दुकान की चाभी लूट कर फरार हो गए. वहीं घायल मोनु को सीवान सदर अस्पताल लाये जाने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
गुरुवार को इसी घटना को लेकर वैशाखी के ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मान मनौव्वल कर लोगों को शांत कराया और सड़क जाम को खत्म कराया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.