सीवान : बड़हरिया में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सीवान के बड़हरिया प्रखंड़ के औराई पंचायत के सोहावन हाता गांव के वार्ड संख्या 11 में सडक के निर्माण में घटिया ईंट से काम कराने और निर्धारित दूरी से कम कराने को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि सुहावन हाता गांव के वार्ड संख्या 11 में पुल से मंगल सिंह के दरवाजे तक पंचम वितीय योजना के मिट्टी भराई और ईटकरण करनी थी. लेकिन ईटकरण का निर्माण मंगल सिंह के दरवाजे से भीरगुन सिंह तक बनवाया गया जो ईंटकरण टूटने भी लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि ईटकरण में तीन नंबर का ईट का प्रयोग किया गया है. वहीं सड़क की चौड़ाई भी एक समान नहीं है. ईटकरण के बाद उसपर ऊपर से मिट्टी भी कुछ जगह डाला गया है. सोलिंग पर मिट्टी नहीं डालने से भी टूटने लगा है.
ग्रामीण संजीत यादव ने बताया कि इसकी सूचना बीडीओ को व्हाट्सअप के मध्यम से दी जा चुकी है. अगर जल्द कार्य पूरा नहीं होता है तो इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की जाएगी. इधर बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जल्द इसकी जांच की जाएगी, अनियमितता पाए जाने पर करवाई की जाएगी. प्रदर्शन करने वालो मे संजीत यादव, अवधेश यादव, मनीष सिंह, लाल बाबु सिंह, गोल्डन यादव, अरविंद सिंह, मोहन यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.