Abhi Bharat

पढ़िए : रविवार की सुबह क्यों सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने किया सीवान एसपी आवास का घेराव

अमित गुप्ता/मो० राज

सीवान में रविवार को लोगो का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ो की तादाद में लोगों ने सीवान एसपी सौरव कुमार शाह के आवास का घेराव कर डाला. एसपी आवास का घेराव करने वाले लोग हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-पचरुखी रोड पर सड़क किनारे बसे निर्मल ग्राम चांप के ग्रामीण जनता थे. ग्रामीण अपने गाँव के पूर्व उप मुखिया और वर्त्तमान हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के विरोध में एसपी के आवास पर पहुंचे थे.

ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन शहर में मिले लावारिस लाशों को प्रशासन द्वारा उनके गाँव के ठीक सामने ही सड़क किनारे जलाया जाता है. जिस बात को लेकर उन्होंने अपने पूर्व उप मुखिया और वर्त्तमान हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख राजाराम साह से शिकायत की थी. शिकायत के बाद राजाराम साह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो सप्ताह पूर्व सड़क पर उतर प्रदर्शन किया था और वहां लाश जलाने का विरोध किया था. इस मामले में हुसैनगंज पुलिस ने राजाराम साह को अभियुक्त बनाते हुए उन पर केस कर डाला और बीती रात उन्हें गिरफ्तार करने उनके चांप स्थित आवास पर पहुँच गयी थी.

ग्रामीणों ने पुलिस की इस मनमानी पूर्ण कार्रवाई और अपने लोकप्रिय नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के विरोध में जिले के एसपी सौरव कुमार शाह के सरकारी आवास पर जाकर अपनी फ़रियाद रखी. एसपी आवास पहुँचने वाले ग्रामीणों में भारी संख्या में महिलायें भी शामिल थी. एसपी के निर्देश पर मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने जाकर लोगों से वार्त्ता की और उनकी बात को एसपी के समक्ष रखने का आवश्वासन देकर उन्हें वापस चांप भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.